
Raj Kundra Case: Umesh Kamat और Yash Thakur की चैट्स से बड़ा खुलासा, Gehna को लेकर की थी ये बात
Zee News
Umesh Kamat And Yash Thakur Chats: गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी के बाद उमेश कामत और यश ठाकुर बुरी तरह घबरा गए थे.
नई दिल्ली: ज़ी न्यूज के हाथ अब जो चैट्स लगे हैं वो इस तस्वीर को बिल्कुल साफ कर रहे हैं कि गहना वशिष्ठ जो राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से उसका बचाव कर रही हैं, जब 7 फरवरी को गहना की गिरफ्तारी हुई थी, तो राज कुंद्रा के पीए के तौर पर काम करने वाला उमेश कामत और पोर्नोग्राफी से जुड़ा बड़ा नाम यश ठाकुर दोनों ही बेहद घबरा गए थे. यश ठाकुर Nuefliks नाम का पोर्नोग्राफी डिजिटल प्लेटफॉर्म चलाता था. पहले आप 7 फरवरी की चैट्स के बारे में जान लीजिए, जो गहना की गिफ्तारी की खबर आने के बाद उमेश कामत और यश ठाकुर के बीच हुई थी.More Related News