
Raj Kundra की बढ़ीं मुश्किलें, सेक्सुअल हैरासमेंट का आरोप लगाने वाली शर्लिन देंगी गवाही
Zee News
शर्लिन को मिलने वाला नोटिस राज कुंद्री (Raj Kundra) की मुश्किलों में और इजाफा करेगा. क्योंकि शर्लिन चोपड़ा पहले भी राज कुंद्रा के खिलाफ खुलकर सामने आ चुकी हैं.
नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा समेक कई स्टार पॉर्न स्कैंडल में फंसते दिखाई दे रहे हैं. अब इस कड़ी में अदाकार शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का नाम भी सामने आया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को तलब किया है और उनसे आज पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है. यानी की शर्लिन को आज ही क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा. Property Cell of Mumbai Police Crime Branch has summoned actress Sherlyn Chopra asking her to appear before it for questioning today in connection with the porn film production case in which businessman Raj Kundra was arrested: Mumbai Police शर्लिन को मिलने वाला नोटिस राज कुंद्री (Raj Kundra) की मुश्किलों में और इजाफा करेगा. क्योंकि शर्लिन चोपड़ा पहले भी राज कुंद्रा के खिलाफ खुलकर सामने आ चुकी हैं. अब ऐसे में क्राइम ब्रांच के सामने शर्लिन की गवाही राज कुंद्रा की मुश्किलों में और इजाफा कर सकती है. शर्लिन न सिर्फ पॉर्न फिल्म केस में अहम गवाह हैं, बल्कि वह राज कुंद्रा पर सेक्सुअल हैरसमेंट के भी आरोप लगा चुकी हैं. — ANI (@ANI)More Related News