
Raisina Dialogue 2021: पीएम मोदी करेंगे रायसीना संवाद के छठे संस्करण की शुरुआत, 50 देशों के 150 स्पीकर्स होंगे शामिल
Zee News
भूराजनीतिक विषय से जुड़ा भारत का प्रमुख वैश्विक सम्मेलन रायसीना संवाद (Raisina Dialogue) मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के एक वीडियो संदेश के साथ शुरू होगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार (13 अप्रैल) को रायसीना संवाद (Raisina Dialogue 2021) के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से रायसीना वार्ता का छठा संस्करण ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होने जा रहा है, जो 13 से 16 अप्रैल 2021 तक चलेगा. रायसीना संवाद (Raisina Dialogue 2021) में कुल 50 सत्र होंगे, जिसमें 50 देशों और बहुपक्षीय संगठनों के 150 स्पीकर हिस्सा लेंगे. विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस वार्ता में विश्व के कई नेता और उच्चाधिकारी हिस्सा लेंगे.More Related News