
Rain Update: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आफत की बारिश, 4 दिनों तक राहत के आसार नहीं
Zee News
Rain Ka Red Alert: मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बारिश (Rain Alert) का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली और यूपी में भी झमाझम बारिश हो रही है. Weather Update में आगे बढ़ें तो देश के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तेज बारिश की संभावना है.
नई दिल्ली: देश में मॉनसून (Monsoon) गर्मी से राहत देने के लिए आता है. लेकिन यही मॉनसून जब चरम पर होता है तो राहत को आफत बनने में देर नहीं लगती. देश में मॉनसून की मौजूदा तस्वीर इसी आफत को दिखाती है. पहाड़ हों या फिर मैदान हर तरफ बारिश इस बार लोगों के मुसीबत बन गई है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले चार दिन काफी अहम हैं. दरअसल विभाग ने देश के पांच राज्यों में 4 दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का घमासान देखने को मिलेगा. इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है. आपको बताते हैं कि देश के किस-किस राज्य में भारी बारिश होगी. राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है इसी कड़ी में झारखंड के लिए भी रेड अलर्ट जारी हुआ है जहां अगले 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.More Related News