![Rain Update: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आफत की बारिश, 4 दिनों तक राहत के आसार नहीं](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/01/886697-asmani-rain.jpg)
Rain Update: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक आफत की बारिश, 4 दिनों तक राहत के आसार नहीं
Zee News
Rain Ka Red Alert: मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी बारिश (Rain Alert) का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्ली और यूपी में भी झमाझम बारिश हो रही है. Weather Update में आगे बढ़ें तो देश के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तेज बारिश की संभावना है.
नई दिल्ली: देश में मॉनसून (Monsoon) गर्मी से राहत देने के लिए आता है. लेकिन यही मॉनसून जब चरम पर होता है तो राहत को आफत बनने में देर नहीं लगती. देश में मॉनसून की मौजूदा तस्वीर इसी आफत को दिखाती है. पहाड़ हों या फिर मैदान हर तरफ बारिश इस बार लोगों के मुसीबत बन गई है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले चार दिन काफी अहम हैं. दरअसल विभाग ने देश के पांच राज्यों में 4 दिनों तक लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का घमासान देखने को मिलेगा. इसलिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है. आपको बताते हैं कि देश के किस-किस राज्य में भारी बारिश होगी. राजस्थान के 10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश के 22 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है. छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है इसी कड़ी में झारखंड के लिए भी रेड अलर्ट जारी हुआ है जहां अगले 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.