![Railway शुरू कर रहा ये 64 ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि भी बढ़ाई, जानें डिटेल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/03/862705-railways-news.jpg)
Railway शुरू कर रहा ये 64 ट्रेनें, स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि भी बढ़ाई, जानें डिटेल
Zee News
इंडियन रेलवे (Indian Railways) रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या को बढ़ा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक रेलवे ने कई ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है तो कई रूट पर नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाई जाएंगी.
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के मुताबिक रेल विभाग कई रूट्स पर नई स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चला रहा है. कुछ ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं तो कुछ की परिचालन अवधि में विस्तार किया. रेल मंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी है. यात्रियों के लिये परिवहन सुविधाओं में वृद्धि करते हुए रेलवे, गरीब रथ, ताज एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब, व मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस जैसी 32 रेल सेवायें शुरु करने जा रही है। भारतीय रेल,यात्रियों की बढ़ती संख्या एवं कोरोना के घटते संक्रमण को देखते हुए अनेक विशेष ट्रेनों को पुनः आरंभ करने जा रही है। रेल मंत्री के मुताबिक विभाग ने यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं को बढ़ाते हुए रेलवे, गरीब रथ, ताज एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब, व मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस जैसी 32 जोड़ी यानी 64 ट्रेनें संचालित करने जा रहा है. इस कड़ी में आज तीन जुलाई से मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस पटरी पर दौड़ेगी.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.