Rahul Sharma announces Retirement: IPL स्टार राहुल शर्मा ने क्रिकेट से लिया संन्यास, रेव पार्टी में आया था नाम
AajTak
पंजाब के जालंधर में जन्मे राहुल शर्मा इस साल 30 नवंबर को 36 साल के हो जाएंगे. उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल लेटर शेयर करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 8 दिसंबर 2011 को भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले राहुल शर्मा ने 4 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं.
Rahul Sharma announces Retirement: टीम इंडिया के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. राहुल का इंटरनेशनल करियर कुछ खास नहीं रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी चमक बिखेरने वाले राहुल का करियर रेव पार्टी, चोट और उसके बाद खराब फॉर्म के कारण पूरी तरह से खराब हो गया.
पंजाब के जालंधर में जन्मे राहुल शर्मा इस साल 30 नवंबर को 36 साल के हो जाएंगे. उन्होंने ट्विटर पर एक इमोशनल लेटर शेयर करते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने लिखा कि मैं इंटरनेशनल के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर रहा हूं.
अब रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे राहुल
राहुल शर्मा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. यही वजह भी है कि उन्होंने रोड सेफ्टी टूर्नामेंट खेलने के लिए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. राहुल शर्मा का आईपीएल 2011 सीजन बेहद शानदार रहा था. इस सीजन में उन्होंने पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 14 मैच में 16 विकेट हासिल किए थे. यही वजह भी थी कि इसी साल उन्हें टीम इंडिया में भी डेब्यू का मौका मिला.
Thanks to all for ur love and support throughout my journey 😊❤️🇮🇳 @BCCI @BCCIdomestic @IPL #retirement pic.twitter.com/anqBGUSwoa
राहुल के डेब्यू वनडे मैच में सहवाग ने जड़ा था दोहरा शतक
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.