)
Rahul Gandhi: लाल किले पर राहुल गांधी को मिली थी रिजर्व सीट, फिर पीछे जाकर क्यों बैठे?
Zee News
Rahul Gandhi on lal Qila: लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए लाल किले पर सीट आगे की रिजर्व थी, फिर भी वे पीछे जाकर बैठे. ये बात रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कही है. आइए, जानते हैं कि राहुल गांधी पीछे जाकर क्यों बैठे?
नई दिल्ली: Rahul Gandhi on lal Qila: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लाल किले के आयोजन में बैठने पर विवाद हो गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि राहुल गांधी के लिए सीट रिर्जव थी, लेकिन वे उस पर नहीं बैठे और पीछे जाकर एक कुर्सी पर बैठ गए. ये दावा भारत के रक्षा मंत्रालय ने किया है. लेकिन सवाल ये उठता है कि जब राहुल गांधी को सीट अलॉट हुई, फिर भी वे पीछे जाकर क्यों बैठे? सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
More Related News