
Rahul Gandhi ने कोरोना के चलते बंगाल की सभी रैलियां कीं रद्द, ट्वीट कर कही बड़ी बात
Zee News
एक तरफ जहां कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं बंगाल में अभी 3 चरण के चुनाव होने अभी बाकी हैं और तीनों चरण के चुनाव को एक चरण में कराने की भी मांग की जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना के भीषण कहर और चुनावी रैलियों को लगातार बंद किए जाने की मांग के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियां रद्द कर दी है. साथ ही बाकी नेताओं को भी बड़ी सार्वजनिक रैलियों के परिणामों पर विचार करने की सलाह दी है. In view of the Covid situation, I am suspending all my public rallies in West Bengal. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर रहा हूं. मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें." I would advise all political leaders to think deeply about the consequences of holding large public rallies under the current circumstances.More Related News