
Rahul Gandhi ने कहा था यूपी के Mangoes पसंद नहीं, सीएम Yogi Adityanath ने दिया ये जवाब
Zee News
CM Yogi Adityanath reply to Rahul Gandhi over UP's Mangoes remark: सीएम योगी ने जो पलटवार किया उससे पहले गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा था, 'राहुल गांधी को यूपी का आम पसंद नहीं है और उत्तर प्रदेश को कांग्रेस नहीं पसंद. हिसाब बराबर.'
नई दिल्ली: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फलों के राजा आम को लेकर जो बयान दिया था, उस पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पलटवार किया है. यूपी सीएम योगी ने राहुल गांधी के आम वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपका टेस्ट ही विभाजनकारी है. दरअसल कांग्रेस नेता राहुल से पत्रकारों ने आम को लेकर सवाल पूछा था, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें यूपी का आम कतई पसंद नहीं है. श्री जी, आपका 'टेस्ट' ही विभाजनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है। राहुल जी को उत्तर प्रदेश के आम नहीं पसंद और उत्तर प्रदेश को Congress नहीं पसंद हिसाब बराबर । राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यूपी सीएम ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी जी, आपका 'टेस्ट' ही विभाजनकारी है. आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है. आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया. लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का 'स्वाद' एक है.' — Ravi Kishan (@ravikishann)More Related News