
Rahul Gandhi के बाद Randeep Surjewala सहित पांच कांग्रेस नेता आए Twitter के निशाने पर, लॉक किए Accounts
Zee News
कांग्रेस के खिलाफ ट्विटर की स्ट्राइक जारी है. राहुल गांधी के बाद अब पांच अन्य कांग्रेसी नेता ट्विटर के निशाने पर आए हैं. पार्टी का आरोप है कि रणदीप सुरजेवाला सहित पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट लॉक कर दिए गए हैं. हालांकि, अब तक कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस लीडर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कार्रवाई के बाद अब ट्विटर ने उनकी पार्टी के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया है. कांग्रेस (Congress) ने बुधवार देर रात दावा किया कि रणदीप सुरजेवाला सहित पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट लॉक कर दिए गए हैं. इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह तथा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव शामिल हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या (Rape & Murder) की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं. जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर ट्विटर ने गांधी का विवादास्पद ट्वीट डिलीट कर दिया था. आयोग ने कांग्रेस लीडर पर नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.More Related News