
Rahul Gandhi का BJP-RSS पर निशाना, कहा- ये धर्म की दलाली करते हैं
Zee News
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में बीजेपी (BJP), आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी-आरएसएस को नकली हिंदू बता दिया.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, बीजेपी धर्म की दलाली करती है. महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राहुल गांधी ने यह भी कहा कि बीजेपी ने कभी महिला को प्रधानमंत्री नहीं बनाया है.
कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महिला कांग्रेस का नया लोगो जारी किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी, आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपने गांधी जी के साथ फोटो में 3-4 महिलाओं को देखा होगा लेकिन आपने मोहन भागवत के साथ कभी महिलाओं को देखा है?' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम लेते हुए सवाल किया कि क्या इन्होंने किसी महिला को प्रधानमंत्री बनाया? राहुल ने BJP-RSS पर सबको डराने का आरोप लगाया.