
Quraan की आयतों में सुधार की मांग पर हंगामा, Waseem Rizvi को जान से मारने की धमकियां शुरू
Zee News
समाज में कथित रूप से कट्टरपन फैलाने वाली 26 आयतों को कुरान से हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर होने के बाद हंगामा बढ़ता जा रहा है. मौलानाओं ने याचिका दायर करने वाले यूपी के शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को लगातार धमकियां मिल रही हैं.
नई दिल्ली: यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) ने कुरान (Quraan) में सुधार की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. रिजवी ने कहा है कि इसकी 26 आयतें (Verses) कट्टरपन को बढ़ाने वाली हैं और मारकाट को बढ़ावा देती हैं. उनकी इस PIL पर मौलवी-मौलाना उनके पीछे पड़ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर करने पर वसीम रिजवी को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही इस्लाम से खारिज करने की मांग भी की जा रही है. शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी (Waseem Rizvi) ने कहा,'26 आयतें (Verses) ऐसी देखने को मिलती हैं जिनसे इंसान को बताया जाता है कि तुम दूसरे धर्मों से अलग हो. तुम्हें कत्ल करने की छूट दी गई है. तुम काफिरों का कत्ल कर दो. ऐसी तमाम आयतें हैं, जिन्हें हटाने के लिए हमने अपनी PIL में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है.More Related News