
Pushkar Singh Dhami: सैनिक का बेटा कैसे बना उत्तराखंड का सबसे युवा सीएम?
Zee News
सैनिकों के किस्से सुनकर सियासत में कदम रखने वाले पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने की कहानी आपको इस रिपोर्ट में पढ़नी चाहिए. उन्होंने महज 15 साल की उम्र में अपने सियासी सफर की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. वो इस वक्त खटीमा से विधायक हैं और इस सीट पर लगातार दूसरी बार चुन कर आए हैं. धामी राजभवन पहुंचे और उत्तराखंड के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. जानकारी के अनुसार पुष्कर धामी रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे. फिलहाल पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधायक हैं. पुष्कर के नाम पर मुहर लगने के बाद उन्होंने कहा कि 'पूर्व सैनिक के बेटे को मौका दिया. पार्टी हाईकमान का मान रखूंगाय सभी का सहयोग लेकर चलूंगा. चुनौती को स्वीकार करता हूं. जनता के हित के लिए काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाएंगे.'More Related News