
Punjab Police ने दिल्ली में मारी रेड, 17Kg हेरोइन के साथ 4 अफगानी नागरिक गिरफ्तार
Zee News
पंजाब पुलिस ने दिल्ली में छापा मारकर हेरोइन बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 4 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास मौजूद 17 किलो हेरोइन को जब्त कर लिया गया है.
नई दिल्ली: भारत में फैले नशे के कारोबारी रैकेट को खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रविवार को पंजाब (Punjab Police) ने दक्षिणी दिल्ली में चल रही हेरोइन बनाने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने 4 अफगानी नागरिकों से 17 किलो हेरोइन बरामद की, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. Punjab Police unearth & bust a major heroin manufacturing unit in South Delhi. पुलिस को हेराइन के अलावा मौके से मिश्रित रसायन, एसिड और लैब उपकरण भी बरामद किए. ये फैक्ट्री सैनिक फॉर्म में बने एक फॉर्म हाउस पर चल रही थी, जिसे इन आरोपियों ने किराए पर ले रखा था. काफी देर तक ऑपरेशन चलेन के बाद पंजाब आरोपियों को लेकर वहां से रवाना हो गई. पंजाब के डीजीपी ने भी एक ट्वीट कर बताया कि दक्षिणी दिल्ली से उनकी टीम ने 17 किलो हेरोइन बरामद कर 4 अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.More Related News