
Punjab Congress: CM चरणजीत चन्नी से बातचीत को तैयार हुए सिद्धू, 3 बजे होगी मीटिंग
Zee News
अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस आलाकमान ने अब सिद्धू को रजामंद करने के अमल से दूरी बना ली है, जिसके बाद सिद्धू ने अपने रुख में नरमी दिखाई है.
चंडीगढ़: पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर पंजाब से लेकर दिल्ली तक खलबली मचाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) आखिरकार बातचीत के लिए रज़मंद हो गए हैं और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को पेशकश को कुबूल कर लिया है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) दोपहर तीन बजे पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात करने जा रहे हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. Chief Minister has invited me for talks … will reciprocate by reaching Punjab Bhawan, Chandigarh at 3:00 PM today, he is welcome for any discussions !
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने ट्वीट कर कहा, "सीएम ने मुझे बातचीत के लिए बुलाया है... आज दोपहर 3:00 बजे पंजाब भवन, चंडीगढ़ पहुंचकर बातचीत करेंगे, किसी भी चर्चा के लिए उनका इस्तकबाल है!"