
Punjab: Congress में नवजोत सिद्धू-कैप्टन अमरिंदर के बीच जंग हुई तेज, गुरुवार को दोनों ने चली ये चालें
Zee News
पंजाब (Punjab) में अगले साल होने जा रहे विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस पार्टी में शह और मात का खेल जारी है. कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात की.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में अगले साल होने जा रहे विधान सभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) से पहले कांग्रेस पार्टी में शह और मात का खेल जारी है. कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात की. वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने लंच के बहाने अपने चंडीगढ़ आवास पर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक बुला ली. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के लंच में राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, ब्रह्म महिंद्रा, सुंदर शाम अरोड़ा, ओपी सोनी, भरत भूषण आशु, विजय इंदर सिंगला, सुनील जाखड़, फतेह जंग बाजवा और अश्वनी सेखड़ी समेत नेता शामिल हुए. बैठक में शामिल होने वालों में हिंदू नेताओं की संख्या ज्यादा रही.More Related News