
Punjab Congress पर CM Arvind Kejriwal का बड़ा बयान, कहा- कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ रहे नेता
Zee News
CM Arvind Kejriwal Address In Amritsar: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर हम चुनाव जीतते हैं तो पंजाब का सीएम सिख समुदाय से ही होगा. वह ऐसा व्यक्ति होगा जिस पर पूरे पंजाब को गर्व होगा.
अमृतसर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (सोमवार को) पंजाब के दौरे पर पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने अमृतसर में जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेता कुत्ते-बिल्लियों की तरह लड़ रहे हैं. जनता की कोई नहीं सुन रहा है. ये लड़ाई भ्रष्टाचार और पैसों के लिए हो रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब के लोगों को ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आप (AAP) की सरकार बनेगी तो हम बरगाड़ी कांड के दोषियों को सजा दिलाएंगे और पंजाब के लोगों को न्याय दिलवाएंगे.More Related News