
Punjab: 2 नाबालिगों पर लगा क्लासमेट से रेप का आरोप, लिफ्ट के बहाने कार में बैठाया था
Zee News
Two Minors Booked For Raping Classmate: पीड़ित युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी अपनी एक दोस्त के साथ मार्केट गई थी. रास्ते में उनको कार में सवार दो क्लासमेट मिल गए. उन्होंने दोनों बच्चियों को लिफ्ट ऑफर की.
लुधियाना: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) से रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 17 साल की एक नाबालिग युवती के साथ उसके क्लासमेट ने कथित रूप से रेप (Two Minors Booked For Raping Classmate) किया. दरिंदों ने लिफ्ट देने के बहाने पीड़िता को अपनी कार में बैठाया था. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आरोपी लुधियाना के गुरु नानक नगर और नवी आबादी के रहने वाले हैं. वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.More Related News