
Punjab: ड्रोन से गिराया गया था अमृतसर में टिफिन बम, राज्य में हाई अलर्ट जारी
Zee News
15 अगस्त से पहले पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है. DGP दिनकर गुप्ता ने कहा है कि बैग में टिफिन बम के अलावा कुछ हथगोले और कारतूस भी थे. किसी बड़ी साजिश के होने से इनकार नहीं किया जा सकता.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में अमृतसर के एक गांव में 2 किलो से ज्यादा RDX के साथ एक टिफिन बॉक्स बम मिलने से हड़कंप मच गया. टिफिन बॉक्स बम मिलने से राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस ने शक जाहिर किया है, यह बम पाकिस्तान (Pakistan) से उड़ाए गए ड्रोन के जरिये गिराया गया था. DGP दिनकर गुप्ता ने बताया, बम में रिमोट कंट्रोल या टाइमर के जरिये धमाका किया जा सकता था. उन्होंने कहा, 'टिफिन बॉक्स बम को आईईडी कहा जा सकता है. आईईडी दो खन वाले टिफिन बॉक्स में रखा गया था और उस पर आकर्षक तस्वीर लगाई गई थी. बीती शाम अमृतसर के लोपोके पुलिस थाना क्षेत्र के धालिके गांव के पास यह बरामदगी की गई.' उन्होंने कहा, 'हमारा अंदाजा है कि इस बम को सीमा पार से ड्रोन के जरिये यहां पहुंचाया गया है.'More Related News