
Punjab: जालंधर में हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल को गोलियों से भूना, मौत
Zee News
पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना उस समय हुई जब शाहकोट के मल्लियां कलां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी.
नई दिल्लीः पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना उस समय हुई जब शाहकोट के मल्लियां कलां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी. जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक (नकोदर) लखविंदर सिंह ने कबड्डी खिलाड़ी की हत्या की पुष्टि की है.
पुलिस को शक है कि कबड्डी खिलाड़ी को आठ से दस गोलियां मारी गईं. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
More Related News