
Punjab: अमित शाह से मिले पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज
Zee News
बता दें कि पंजाब में अगले ही साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इस विधानसभा चुनाव से पहले माना जा रहा है कि अगर भाजपा से कोई बड़ा आश्वासन मिलता है तो अमरिंदर भगवा पार्टी का दामन थाम सकते हैं.
नई दिल्लीः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बुधवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे. अमरिंदर ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उनके भाजपा नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों के संपर्क में आने को लेकर अटकलें तेज हो रही थी. अटकलें हैं कि अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. साथ ही सूत्रों की मानें तो अमरिंदर को मोदी कैबिनेट में जगह भी दी जा सकती है. | Former Punjab CM and Congress leader Captain Amarinder Singh reaches the residence of Union Home Minister Amit Shah in New Delhi
अगले साल होने हैं चुनाव बता दें कि पंजाब में अगले ही साल विधानसभा के चुनाव होने हैं.