
Pune में Zika Virus का अटैक, लोगों को बांटे जा रहे कंडोम; महिलाओं को प्रेग्नेंट न होने की सलाह
Zee News
कोरोना महामारी के खतरे के बीच देश में जानलेवा वायरस जीका (Zika Virus) ने भी दस्तक दे दी है.
पुणे: कोरोना महामारी के खतरे के बीच देश में जानलेवा वायरस जीका (Zika Virus) ने भी दस्तक दे दी है. हालात को देखते हुए महाराष्ट्र का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और महिलाओं को अगले चार महीने तक गर्भवती न होने की अपील कर रहा है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे (Pune) के बेलसर गांव में जीका वायरस (Zika Virus) का मामला सामने आया है. इसके बाद से राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. यह वायरस आगे न फैले, इससे बचने के लिए प्रशासन की ओर से लोगों को कंडोम के पैकेट बांटे जा रहे हैं. साथ ही महिलाओं से भी अगले चार महीने तक प्रेग्नेंट न होने की अपील की जा रही है.More Related News