
Pune में Cab Driver बना हैवान, पहले महिला को नशीला पदार्थ पिलाया, फिर Lodge में ले जाकर किया Rape
Zee News
एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) द्वारा महिला आईटी कर्मी (IT Employee) से बलात्कार (Rape) का मामला सामने आया है. 32 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
पुणे: एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) द्वारा महिला आईटी कर्मी (IT Employee) से बलात्कार (Rape) का मामला सामने आया है. 32 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. महिला का कहना है कि एक दोस्त के घर से लौटते समय कैब ड्राइवर ने उसके पानी में कुछ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. उसके बाद एक लॉज में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया. इतना ही नहीं आरोप ड्राइवर महिला को लगातार ब्लैकमेल भी कर रहा था. इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, पीड़ित महिला ने इस संबंध में गुरुवार को मुंडवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी, जहां से केस को आगे की जांच के लिए हड़पसर ट्रांसफर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार यह घटना मार्च की है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो मुंडवा स्थित अपने दोस्त के घर पार्टी में शामिल होने गई थी. जिस कैब ड्राइवर ने उसे वहां ड्रॉप किया था, उसी के कुछ देर बाद उसे व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा. ड्राइवर ने कहा कि उसे कोई सवारी नहीं मिल रही है, यदि पीड़िता वापस घर जाना चाहती है, तो वो उसे छोड़ देगा.More Related News