
Pune: मुर्गियों ने नहीं दिए अंडे, थाने पहुंच गया Poultry Farm मालिक, दर्ज कराई शिकायत
Zee News
पुणे के पास म्हातोबाची आलंदी परिसर में लक्ष्मण भोंडवे का पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) है. लक्ष्मण भोंडवे के फार्म की मुर्गियां अब तक खूब अंडे देती थीं, वो भी अपनी मुर्गियों से खुश थे लेकिन पिछले दस दिनों से न जाने ऐसा क्या हुआ कि मुर्गियों ने अंडे देने ही बंद कर दिए.
पुणे: पुणे के एक पुलिस थाने में ऐसा केस आया कि पुलिसकर्मी हैरान रह गए. एक पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) का मालिक शिकायत लेकर थाने आया कि उसकी मुर्गियों ने 10 दिनों से अंडे देने बंद कर दिए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है पुणे के पास म्हातोबाची आलंदी परिसर में लक्ष्मण भोंडवे का पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) है. लक्ष्मण भोंडवे के फार्म की मुर्गियां अब तक खूब अंडे देती थीं, वो भी अपनी मुर्गियों से खुश थे. लेकिन पिछले दस दिनों से न जाने ऐसा क्या हुआ कि मुर्गियों ने अंडे देने ही बंद कर दिए. एक दो नहीं सारी की सारी मुर्गियां मानो हड़ताल पर चली गई हों. इस बात से लक्ष्मण इतने परेशान हो गए कि वो जा पहुंचे सीधे लोणी कालभोर पुलिस थाने, शिकायत दर्ज करवाने.More Related News