![Priyanka Gandhi के सियासी ज्ञान पर उठे सवाल, Tweet में थी गलती तो हुईं ट्रोल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/31/796136-priyanka-namgyal-pti.jpg)
Priyanka Gandhi के सियासी ज्ञान पर उठे सवाल, Tweet में थी गलती तो हुईं ट्रोल
Zee News
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट में कहा, 'हमें गर्व है कि केरल में हमारे 50% उम्मीदवार 20 से 40 साल की उम्र के बीच के हैं. वरिष्ठ नेतृत्व का अनुभव और ज्ञान के साथ संयुक्त रूप से वे मिलकर एक जबरदस्त ताकत बनाते हैं.'
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) केरल (Kerala) में चुनाव प्रचार कर रहीं हैं. सूबे की सियासी सरगर्मी के बीच चुनाव प्रचार के दौरान बुधवार को कांग्रेस महासचिव गलत जानकारी देने की वजह से ट्रोल हो गईं. ट्वीट में हुई फैक्चुअल मिस्टेक की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी हुई. इस बीच लद्धाख से बीजेपी के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal) ने भी तंज कसते हुए उन्हें चुप रहने की सलाह दे दी. So proud that 50% of our candidates in Kerala are between the age of 20 and 40. Combined with the wisdom and experience of our senior leadership, they make a formidable force. I hope they are given a chance to serve the people of Kerala so that the UDF’s vision can be realised. Dear Ji, दरअसल प्रियंका ने ट्वीट में कहा, 'हमें गर्व है कि केरल में हमारे 50% उम्मीदवार 20 से 40 साल की उम्र के बीच के हैं. वरिष्ठ नेतृत्व का अनुभव और ज्ञान के साथ संयुक्त रूप से वे मिलकर एक जबरदस्त ताकत बनाते हैं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें केरल के लोगों की सेवा करने का मौका दिया जाएगा ताकि यूडीएफ के दृष्टिकोण को समझा जा सके.'![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.