
Post poll violence पर गवर्नर का Mamata Govt पर निशाना, कहा- West Bengal में लोकतंत्र खत्म
Zee News
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के बीच राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने ममता बनर्जी की नवनिर्वाचित सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है और जनता ने यहां लूट-हिंसा के लिए अपना वोट नहीं दिया था.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा के बीच राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने ममता बनर्जी की नवनिर्वाचित सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो चुका है और जनता ने यहां लूट-हिंसा के लिए अपना वोट नहीं दिया था. ऐसे हालात में कभी लोकतंत्र नहीं पनप सकता. राज्यपाल ने कहा कि मैं चुनाव के बाद हिंसा का शिकार हुए इलाकों का दौरा करना चाहता था लेकिन राज्य सरकार ने इस बारे में कुछ ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा. अब मैं अपने खुद के इंतजामों पर हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार हो रही हिंसा की कीमत लोगों को चुकानी पड़ रही है.More Related News