
Population Control Act के ड्राफ्ट पर Darul Uloom Deoband ने जताया विरोध, कही ये बात
Zee News
सहारनपुर का दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए यूपी में लाए जा रहे प्रस्तावित कानून (Population Control Act) पर विरोध जताया है. दारुल उलूम ने कहा कि यह पहल मानवाधिकारों के खिलाफ है.
सहारनपुर: जनसंख्या नियंत्रण के लिए यूपी में लाए जा रहे प्रस्तावित कानून (Population Control Act) पर अब सहारनपुर का दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) खुलकर सामने आ गया है. दारुल उलूम ने इस पहल को मानवाधिकारों के खिलाफ बताते हुए रोक लगाने की मांग की है. दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) के प्रेस प्रवक्ता अशरफ उस्मानी ने कहा कि उन बच्चों की क्या गलती है. जिन्हें यह कानून लागू होने के बाद सरकारी योजनाओं से दूर रखा जाएगा. उन बच्चों पर क्या बीतेगी, जिनके माता-पिता को सरकारी योजनाओं से अलग रखा जाएगा. अशरफ उस्मानी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि कंट्रोल करने का यह तरीका पूरी तरह हयुमन राइट्स के खिलाफ है.More Related News