
Poonch attack: जम्मू-कश्मीर में जवानों पर हमले के लिए आतंकवादियों ने किया इन हथियारों का इस्तेमाल, फोटो आई सामने
Zee News
US rifle M4 carbine: M4 कार्बाइन 1980 के दशक के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में विकसित एक वजन में हल्की, गैस-संचालित, मैगजीन-संचालित कार्बाइन है. यह अमेरिकी सशस्त्र बलों का हथियार है और इसे 80 से अधिक अन्य देशों द्वारा भी इस्तेमाल किया गया है. M4 को क्लोज फाइट के लिए डिजाइन किया गया है और यह बहुत ही दमदार हथियार है.
US rifle M4 carbine: पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने पुंछ में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 5 जवान शहीद हुए हैं. आतंकवादियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी की और साथ ही उनके हाथ में वो हथियार भी था, जिससे हमला किया गया था. फोटो में देखा जा सकता है कि आतंकी के हाथ में अत्याधुनिक अमेरिका निर्मित M4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल है.
More Related News