![PNB Scam में अकेला नहीं था Mehul Choksi, पत्नी Priti ने भी निभाई थी सक्रिय भूमिका; ED को जांच में मिले सबूत!](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/11/844405-pritichoksi.jpg)
PNB Scam में अकेला नहीं था Mehul Choksi, पत्नी Priti ने भी निभाई थी सक्रिय भूमिका; ED को जांच में मिले सबूत!
Zee News
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की पत्नी भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर आ गई हैं. ED की जांच में यह संकेत मिले हैं कि प्रीति चोकसी (Priti Choksi) ने भी PNB Scam में सक्रिय भूमिका निभाई थी. यह पहली बार है जब घोटाले में प्रीति का नाम सामने आया है.
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की पत्नी भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर आ गई हैं. ED की जांच में यह संकेत मिले हैं कि प्रीति चोकसी (Priti Choksi) ने भी PNB Scam में सक्रिय भूमिका निभाई थी. यह पहली बार है जब घोटाले में प्रीति का नाम सामने आया है. ED को कुछ कंपनियों में चोकसी की पत्नी की भागीदारी के सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर यह माना जा रहा है कि घोटाले में उन्होंने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी. ‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के अनुसार, मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) की पत्नी के भी पीएनबी घोटाले में शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं. बताया गया है कि 2013 में प्रीति (Priti Choksi) ने Dion Lily नाम के शख्स से मुलाकात की थी, जो यूएई में गीतांजलि जेम्स में कर्मचारी था. उसके जरिए सीडी शाह और असिस्टेंट नेहा शिंदे से मुलाकात हुई और फिर तीन ऑफशोर कंपनियों (Three Offshore Companies) को खोलने का फैसला हुआ. उन तीन कंपनियों के नाम Ms Charing Cross Holdings ltd, Ms Colindale Holdings Ltd और Hillingdon Holdings Ltd बताए गए हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.