
PNB Fraud Case: Mehul Choksi को भारत लाने की कोशिशें तेज, पैरवी करने Dominica भेजा जा रहा ये मशहूर वकील
Zee News
पीएनबी धोखाधड़ी मामले (PNB Fraud Case) में भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत वापस लाने की कोशिशें जारी हैं. उसे वापस लाने के लिए एक मशहूर वकील को डोमिनिका भेजे जाने की तैयारी हो रही है.
नई दिल्ली: पीएनबी धोखाधड़ी मामले (PNB Fraud Case) में भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को भारत वापस लाने की कोशिशें जारी हैं. भारत सरकार ने अब चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए डोमिनिका (Dominica) की हाई कोर्ट का रुख किया है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और विदेश मंत्रालय ने डोमिनिका हाई कोर्ट में दो एफिडेविट दाखिल किए हैं. इन हलफनामों में मेहुल चोकसी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में उन्हें भी पक्षकार बनाए जाने की अपील की गई है.More Related News