
PMSY Scheme: 12 रुपए में 2 लाख का बीमा, 31 मई से पहले करें दरख्वास्त
Zee News
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बैंक खाताधारकों को 2 लाख रुपए का एक्सीटेंड इंश्योरेंस मिलता है. 18-70 उम्र के लोग स्कीम के लिए कर सकते हैं आवेदन
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSY) का फायदा हासिल करने और बैकों में दरख्वास्त करने के लिए आखिरी तारीख का ऐलान हो चुका है. बैंकों में बचत खाताधारक इस अमल को 31 मई तक मुकम्मल कर मरकजी हुकूमत के इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. इस स्कीम से मुतअल्लिक मालूमात फराहम कराने के लिए बैंक अपने बचत खाताधारकों का एसएमएस भेज रहे हैं. जिन लोगों ने बैंक में इस स्कीम का फायदा लेने के लिए अपनी हामी भर दी उनके खाते से 31 मई तक 12 रुपये की रकम काट ली जाएगी. जिन लोगों ने अभी तक इस स्कीम के बारे में बैंक को अपनी जानिब से कोई रजामंदी नहीं दी है, वह लोग बैंक में दरख्वास्त फॉर्म भरकर या अपने बैंक के नेटबैंकिंग पर लॉग इन कर ऑनलाइन पीएमएसबीवाई स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. क्या है इस स्कम में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSY) एक ऐसी स्कीम है जो बैंक के बचत खाताधारकों को एक्सीडेंटल डेथ और माजूरियत की हालत होने पर 2 और एक लाख का इंश्योरेंस दस्तेयाब करता है. यह एक साल का बीमा कवर है और हर साल इसका रिन्युअल किया जाता है. बैंक के जिन सेविंग अकांउट कस्टमर्स ने पहले से ही पीएमएसबीवाई स्कीम के लिए दरख्वास्त या अपनी रजामंदी दे दी है उनके खाते से ऑटो डेबिट सुविधा के जरिए खुद-ब-खुद 12 रुपए का प्रीमियम कट जाता है. इस स्कीम के लिए एक बाद अपनी रजामंदी दे देने के बाद हर साल 25 मई से 31 मई के बीच बैंक आपके खाते से 12 रुपये काट लेगा. स्कीम का कौन ले सकता है फायदा इस स्कीम के लिए 18-70 उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं. लेकिन यह स्कीम सिर्फ सेविंग अकाउंट वालों के लिए लागू है. इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से माजूर होने पर 2 लाख रुपए का एक्सीडेंटल बीमा मिलता है जबकि माजूरीयत की हालत में 1 लाख रुपए का कवर दिया जाता है. कवरेज अवधि हर साल 1 जून से 31 मई तक की होती है.More Related News