
PMGKAY के लाभार्थियों से PM मोदी का संवाद, कहा- महामारी के दौरान 80 करोड़ भारतीयों को मिला फ्री राशन
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश (MP) के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों से संवाद किया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश (MP) के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों से संवाद किया. बातचीत के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी की आपदा से निपटने के लिए बनाई गई सरकार की रणनीति में गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता मिलने की बात कही. Indians should buy handicraft items during festival season to encourage people in this sector: PM Narendra Modi प्रधानमंत्री ने वर्चुअल संबोधन में लाभार्थियों से ये भी कहा कि पहले कितने बड़े बड़े घोटालो की खबरे आती थीं. लेकिन आज देश में इमानदारी के साथ तरक्की के नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे है. पीएम ने कहा,'इसकी वजह नई सरकार के काम करने का नया तरीका है. पहले की सरकारी व्यवस्था में एक खराबी ये भी थी कि वो लोग गरीबों के मामले में खुद ही सवाल पूछते थे और खुद ही जवाब देते थे. वहीं कुछ लोग सोचते थे गरीबों को सड़क की क्या जरुरत है, गैस की क्या जरुरत है. एक सोच ये थी जिसके पास पैसा नहीं है उसे बैंक खाते की क्या जरुरत. इस तरह पहले की सरकारों ने गरीबों को विकास और सुविधाओं दोनों से दूर रखा. — Press Trust of India (@PTI_News)More Related News