
PMFR: जामिया के 6 रिसर्च स्कॉलर्स PM रिसर्च फेलोशिप के लिए मुन्तख़ब
Zee News
Prime Minister Research Fellowship: जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) की वाइस चांसलर प्रो. नजमा अख्तर ने ज़ाती तौर से सभी रिसर्च स्कॉलर्स को बधाई दी.
नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के छह रिसर्च स्कॉलर्स को मुम्ताज़ प्रधान मंत्री रिसर्च फेलोशिप (PMRF) से नवाज़ा गाया है. इन स्टूडेंट्स को दिसंबर 2020 ड्राइव की लेटरल एंट्री स्कीम के तहत चुना गया है. जिन स्टूडेंट्स को वज़ीरे आज़म रिसर्च फेलोशिप के लिए चुना गया है उनमें सिविल इंजीनियरिंग विभाग की फोजि़या तबस्सुम, मोमिना, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की अजरा मलिक, नानोलॉजी और नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर से फिरोज खान, बुनियादी साइंस की आलिया तैयब और फिजियोथेरेपी और रिहैबिलिटेशन साइंस सेंटर से आशी सैफ शामिल हैं.More Related News