
PM Modi ने Mann Ki Baat में की Street Vendor की तारीफ, Vaccine लेने वालों को फ्री में देता है छोले भटूरे
Zee News
PM Modi Praised Street Food Vender: वैक्सीन लगवाने वालों के लिए संजय राणा की पहल से पीएम मोदी ने बहुत खुश हुए. उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में संजय राणा का जिक्र किया.
चंडीगढ़: कोशिश कितनी ही छोटी क्यों ना हो लेकिन उसके पीछे भावना बड़ी हो तो उसको भी सराहना मिलती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में रविवार को चंडीगढ़ के एक छोले भटूरे वाले का जिक्र किया. ये शख्स वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को फ्री में छोले भटूरे खिलाता है. बता दें कि इस शख्स का नाम संजय राणा है. पिछले कई साल से संजय राणा पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में छोले भटूरे बेच रहे हैं. उन्होंने एक स्कीम निकाली कि जो भी वैक्सीन लगवाने के बाद उसी दिन उनको मैसेज दिखाएगा, वे उसे फ्री में छोले भटूरे खिलाएंगे.More Related News