
PM Modi ने लॉन्च की उज्ज्वला योजना 2.0, कहा- गैस कनेक्शन के लिए अब नहीं चाहिए एड्रेस प्रूफ
Zee News
वज़ीरे आज़म मोदी ने आज उज्जवला 2.0 योजना का आग़ाज़ किया. इसके तहत लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, एक महीने का मुफ्त सिलेंडर और हॉट प्लेट भी दिया जाएगा.
महोबा: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्जवला 2.0 का वर्चुअल आग़ाज़ किया. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा बुंदेलखंड समेत पूरे यूपी और दूसरे रियासतों के हमारे अनेक साथी, काम करने के लिए गांव से शहर जाते हैं, दूसरे रियासत जाते हैं. लेकिन वहां उनके सामने एड्रेस के प्रमाण की समस्या आती है. ऐसे ही लाखों परिवारों को उज्जवला 2.0 योजना सबसे ज्यादा राहत देगी.More Related News