
PM Modi ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, ट्वीट कर कहा- यदि आप योग्य हैं तो जल्द लगवाएं टीका
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली और योग्य लोगों से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. इससे पहले 1 मार्च को पीएम मोदी ने 1 मार्च को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, 'आज एम्स (AIIMS) में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. हमारे पास टीकाकरण, कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. यदि आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही वैक्सीन लगवाएं. इसके लिए पर रजिस्टर करें.'More Related News