
PM Modi को जन्मदिन पर मिली नटखट अंदाज़ में बधाई, यह वीडियो सोशल मीडिया पर है वयरल
Zee News
पीएम नरेंद्र मोदी को एक सख्त शख्सियत के रूप में पहचाना जाता है और इसकी वजह है उनका लगातार काम करने व बेबाक बोलने की शैली और क्षमता।
पीएम नरेंद्र मोदी को एक सख्त शख्सियत के रूप में पहचाना जाता है और इसकी वजह है उनका लगातार काम करने व बेबाक बोलने की शैली और क्षमता। लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मोदी को बच्चों से बहुत प्यार है। इसलिए वे अधिकतर कार्येक्रमों में बच्चों से घिरे दिखते हैं और उनका ये बच्चों के प्रति प्यार उनके काम में भी दीखता है, फिर चाहे शिक्षा अभियान हो, बच्चों की परिक्षा हो या फिर खेलों के प्रति उनका रुझान हो, पीएम हमेशा से ही आगे रहे हैं।
More Related News