
PM Modi की नई कैबिनेट में Women Power की ताकत, जानें 11 मंत्रियों को मिली क्या जिम्मेदारी
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नई कैबिनेट में 7 महिलाओं को शामिल किया गया है, जिसके बाद मंत्रिपरिषद में महिलाओं की कुल संख्या (Women Power in Modi Cabinet) अब बढ़कर 11 हो गई है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मंत्रिमंडल का बुधवार को विस्तार किया गया और सात महिला नेताओं ने मंत्री के रूप में शपथ लिया. मोदी सरकार में अब नारी शक्ति की बड़ी उपस्थिति होगी और मंत्रिपरिषद में महिलाओं की कुल संख्या अब बढ़कर 11 हो गई है. मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीजेपी की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल की अनुप्रिया पटेल को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई. इनमें अनुप्रिया को छोड़कर सभी छह नेता पहली बार केंद्रीय मंत्री बनी हैं.More Related News