
PM Modi करेंगे कोरोना प्रभावित राज्यों के DM से सीधी बात, Covid-19 की स्थिति पर करेंगे चर्चा
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राज्यों और जिला के अधिकारियों से बातचीत करेंगे और कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) को लेकर उनके अनुभव को सुनेंगे.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से बात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अधिकारियों से कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) को लेकर उनके अनुभव को सुनेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी जिन राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे उनमें से कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी देखी गई है. बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी भाग लेंगे. बयान में कहा गया, 'विभिन्न राज्यों और जिलों में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों द्वारा आगे बढ़कर नेतृत्व किया जा रहा है. उनमें से कई ने अच्छी पहल की हैं और समाधान लागू किए हैं.'More Related News