
PM Modi आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित? जानें सच
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 24 मार्च 2020 को देश में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. उन्होंने रात 8 बजे देश को संबोधित किया था. इस घोषणा के एक साल बाद बुधवार को एक बार फिर से लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट पर पीएम मोदी के संबोधन को सर्च कर रहे हैं.
नई दिल्लीः क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं? दरअसल, यह सवाल उठ रहा सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले एक फ्रेज के कारण, जिसमें लोग यह इंटरनेट पर यह सर्च कर रहे हैं कि क्या पीएम मोदी आज देश को संबोधित करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज के कारण और कई ग्रुप में सर्कुलेट हो रही चैट फारवर्डेड मैसेज के कारण भी लोगों में यह भ्रम की स्थिति बनी हुई है. लोग सर्च कर रहे हैं पीएम मोदी का संबोधन दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 24 मार्च 2020 को देश में कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. उन्होंने रात 8 बजे देश को संबोधित किया था. इस घोषणा के एक साल बाद बुधवार को एक बार फिर से लोग सोशल मीडिया और इंटरनेट पर पीएम मोदी के संबोधन को सर्च कर रहे हैं.More Related News