
PM Kisan Samman Nidhi के पैसे नहीं आ रहे? 11 से 13 अक्टूबर तक 'समाधान दिवस' में पहुंचें
Zee News
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत पंजीकृत होने के बावजूद यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे तो आप इस समस्या का समाधान 11 से 13 अक्टूबर के बीच करा सकते हैं.
लखनऊ: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत पंजीकृत होने के बावजूद यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आ रहे तो आप इस समस्या का समाधान 11 से 13 अक्टूबर के बीच करा सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम किसान सम्मान निधि से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिले स्तर पर 'पीएम किसान समाधान दिवस' (PM Kisan Samadhan Diwas) चलाने का निर्देश दिया है.
सभी जिलों में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा समाधान इसके तहत उत्तर प्रदेश कृषि विभाग राज्य के सभी जिलों में 11 से 13 अक्टूबर तक 'पीएम किसान समाधान दिवस' आयोजित करेगा. इस दौरान समाधान दिवस पर मुख्य रूप से इनवैलिड आधार और आधार (Resolve Aadhar Problem in PM Kisan) के अनुसार नाम सही कराया जाएगा. अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.