![PM मोदी या BJP के खिलाफ एक शब्द भी क्यों नहीं बोलतीं मायावती? पार्टी को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने दिया जवाब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/24/2808533-bsp.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
PM मोदी या BJP के खिलाफ एक शब्द भी क्यों नहीं बोलतीं मायावती? पार्टी को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने दिया जवाब
Zee News
अक्सर बसपा प्रमुख मायावती को लेकर ये सवाल उठते रहे हैं कि वे बीजेपी पर मुखर होकर सवाल नहीं करती हैं. अब इस सवाल का जवाब खुद मायावती के भतीजे और बसपा को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने दिया है. साथ ही उन्होंने आगे अपने चुनाव लड़ने के मुद्दे पर भी खुलकर बातचीत की है.
नई दिल्लीः अक्सर बसपा प्रमुख मायावती को लेकर ये सवाल उठते रहे हैं कि वे बीजेपी पर मुखर होकर सवाल नहीं करती हैं. अब इस सवाल का जवाब खुद मायावती के भतीजे और बसपा को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने दिया है. साथ ही उन्होंने आगे अपने चुनाव लड़ने के मुद्दे पर भी खुलकर बातचीत की है.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.