
PM मोदी ने Mann Ki Baat में जम्मू-कश्मीर के डॉ नावेद नजीर शाह से की बात
Zee News
उन्होंने इस अफवाह को भी खारिज कर दिया कि वैक्सीन का कोई गलत असर होगा. डॉ नावेद श्रीनगर के चेस्ट डिसीज अस्पताल में विभाग प्रमुख हैं,
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) के टॉप पल्मोनोलॉजिस्ट, डॉ नावेद नजीर शाह ने आज "मन की बात" प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि देश कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए आत्म सुरक्षा एकमात्र तरीका है. "मन की बात" के दौरान मोदी के साथ बातचीत करते हुए, डॉ नावेद ने कहा,"अगर हम सुरक्षात्मक उपायों जैसे कि मास्क पहनना, हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना और साथ ही सामाजिक समारोहों से बचकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तो हम महामारी को दूर कर सकते हैं."More Related News