
PM मोदी ने दी रमज़ान की मुबारकबाद, कहा- गरीबों की खिदमत का पैगाम देता है रमजान
Zee News
इस मौके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी प्रदेशवासियों के रमजान की मुबारकबाद पेश की.
नई दिल्ली: मुसलमानों के सबसे मुकद्दस महीने रमजान का आगाज हो चुका है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद पेश की है. उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर दो फोटो शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में से एक में उर्दू में लिखा हुआ है वहीं दूसरे में अंग्रेजी में लिखा हुआ है. Best wishes for the holy month of Ramzan. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट लिखा,"रजमान हमें जरूरतमंदों और गरीबों की खिदमत का अहम पैगाम देता है. यह मसावात और भाईचारे व रहमदिली की अहमियत पर भी जोर देता है."More Related News