
PM मोदी ने की CM योगी की तारीफ, कहा-कोरोना की दूसरी लहर को यूपी ने बहुत अच्छी तरह संभाला
Zee News
काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है. जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.'
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं., करीब 8 महीने बाद आज पीएम मोदी वाराणसी आए हैं. पीएम मोदी ने बटन दबाकर काशीवासियों को 1475 करोड़ से ज्यादा की सौगात लोगों को दी है. पीएम मोदी ने वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी भाषा से की. उन्होंने तीन पंक्तियां भोजपुरी में बोलीं. इसके बाद संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों से मुलाकात का मौका मिला है. पीएम मोदी ने बीएचयू में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य इकाई का उद्घाटन भी किया. इससे पहले, पीएम का विशेष विमान जब बाबतपुर एयरपोर्ट पर तो उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की.More Related News