
PM मोदी ने किया कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, जानिए खासियत और रणनीतिक महत्व
Zee News
Inauguration Of Kushinagar Airport: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट वहां है जहां भगवान बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था. एयरपोर्ट के उद्घाटन से यूपी में टूरिज्म बढ़ने की संभावना है.
कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (बुधवार को) कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) का उद्घाटन किया और कहा कि ये 'दशकों की आकांक्षाओं और प्रयासों की अभिव्यक्ति' है. खास बात है कि श्रीलंका (Sri Lanka) से पहली फ्लाइट आज सुबह कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी, जिसमें एक हाई लेवल डेलिगेशन आया. श्रीलंका के इस डेलिगेशन में मंत्रियों समेत बौद्ध भिक्षु भी शामिल थे.
प्रधानमंत्री ने बताया कि लुंबिनी (Lumbini), सारनाथ (Sarnath) और बोधगया (Bodhgaya) जैसे अन्य बौद्ध स्थल कुशीनगर से थोड़ी दूरी पर हैं, जिन्हें बौद्ध सर्किट से एक साथ जोड़ा गया. भारत ने हवाईअड्डों की संख्या बढ़ाकर अपनी कनेक्टिविटी का विस्तार किया है और आने वाले सालों में भारत में 200 और हवाईअड्डे होंगे.