
PM मोदी ने आखिर क्यों उठाया टूलकिट विवाद का मामला? कांग्रेस को जमकर लताड़ा
Zee News
प्रधानमंत्री संभवत: स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के विवादास्पद टूलकिट का जिक्र कर रहे थे, जिसे थनबर्ग ने ट्वीट किया था और फिर उसे डिलीट कर दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) खुलेआम उन ताकतों का समर्थन कर रही है, जो असम की चाय (Assam Tea) की पहचान को समाप्त करना चाहती हैं और चाय उद्योग को नष्ट करना चाहती हैं. ऊपरी असम के इस शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी (PM Modi) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज्य के सबसे पुराने उद्योग के ‘‘गौरव एवं वैभव’’ के साथ खिलवाड़ कर रही है. एक दिन पहले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यहां चाय बागान के श्रमिकों के साथ वार्ता की थी. उन्होंने कहा कि हाल ही में एक ‘षड्यंत्र’ के तहत दुनिया भर में मशहूर असम की चाय और योग को बदनाम करने के लिए एक टूलकिट का इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा, ‘असम की चाय के खिलाफ षड्यंत्र रचा गया. आप सबने टूलकिट के बारे में सुना होगा. इसमें असम के चाय बागानों को खत्म करने की बात थी. कोई भी भारतीय ऐसा नहीं होने देगा.’More Related News