
PM मोदी ने अफगानिस्तान के हालात को बताया मुश्किल और चुनौतीपूर्ण, जानिए और क्या-क्या कहा
Zee News
आज पीएम मोदी (PM Modi) ने पंजाब (Punjab) में मौजूद जलियांवाला बाग (Jalian Wala bagh ) स्मारक के पुनर्निर्मित यानी रिनोवेटेड इहाते का उद्घाटन किया.
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को अफगानिस्तान के ताजा हालात को मुश्किल और चुनौतीपूर्ण करार देते हुए कहा कि वहां फंसे लोगों को हिफाज़त के साथ वापस लाने के लिए जी-जान से कोशिश की जा रही है. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जलियांवाला बाग के पुनर्निर्मित परिसर का इफ्तिताह करने के बाद अपने खिताब में पीएम मोदी ने कहा कि आज जिस दुनिया भर में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उससे 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के हलफ के मायनों का भी एहसास होता है. पीएम मोदी ने कहा, 'यह घटनाएं हमें याद दिलाती हैं कि एक कौम के तौर पर हर सतह पर खुद-इन हिसारी और खुद-एतमादी दोनों ज़रूरी है.' इस मौके पर गुरबाणी की कुछ पंक्तियों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि यह हमें सिखाती है कि सुख दूसरों की सेवा से ही आता है और हम सुखी तभी होते हैं जब हम अपने साथ-साथ अपनों के दर्द को भी महसूस करते हैं.More Related News