
PM मोदी आज UP को देंगे करोड़ों की सौगात, हज़ारों गरीबों को मिलेगी घरों की चाबी
Zee News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल के माध्यम से चाबी देंगे.
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज लखनऊ में नया शहरी भारत कान्क्लेव एंड एक्सपो का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह करोड़ो रुपये की योजनाओं की सौगात भी देंगे. कार्यक्रम में खास तौर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री आजादी के 75वें साल पर चल रहे अमृत महोत्सव के तरह हो रहे कार्यक्रम में 4737 करोड़ की कुल 75 परियोजनाओं को लॉन्च और लोकार्पण रखेंगे. इसके अलावा मुख्तलिफ शहरों को दी जाने वाली 75 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल के माध्यम से चाबी देंगे. प्रधानमंत्री इस योजना के पांच लाभार्थियों से बात भी करेंगे.