
Pilibhit Honor Killing: लड़कों से फोन पर बात करती थीं दो सगी बहनें, मां-भाई ने बेरहमी से कर दी हत्या
Zee News
पीलीभीत के SP जय प्रकाश यादव ने बताया कि परिवार ने बड़ी बेटी को फोन पर किसी से बात करते हुए पाया था, जिसके बाद उन्होंने उसकी पिटाई की थी. उन्होंने बताया कि रात में, दोनों बहनों से परिवार ने पूछा था कि बड़ी बहन किससे और क्यों बात कर रही थी और उन्हें फोन कहां से मिला.
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के पीलीभीत जिले (Pilibhit) में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई दो बहनों की उनके परिवार के सदस्यों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने गुरुवार को यह दावा किया और कहा कि यह झूठी शान के लिए की गई हत्या का मामला प्रतीत होता है. पुलिस ने बताया कि लड़कियों की मां, उनके एक भाई और ईंट भट्ठे के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्यों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक दोनों बहनों में एक का शव पीलीभीत शहर से करीब 38 किमी दक्षिण में बिलासपुर प्रखंड में जसौली गांव के एक खेत में मिला था. वहीं, दूसरी बहन का शव मंगलवार सुबह एक पेड़ से लटका मिला था. दोनों बहनों की उम्र 17 और 19 साल थी.More Related News